PMG News Palwal
पलवल के हसनपुर इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने खेतों में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये हैं वहीं परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
जानकारी के मुताबिक हसनपुर इलाके के भिड़ूकी गांव के पास खेतों में प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस अधिकारी आनंद ने बताया कि भिड़ूकी गांव के युवक का भैंडोली गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, सोमवार को दोनों ने खेतों में जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे दोनों की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत परिजनों को इसकी शिकायत दी जिसके बाद परिजन दोनों को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। साथ ही परिजनों की शिकायत दर्ज कर शव उनके हवाले कर दिया गया।