PMG News Jind
Vinay Dahiya
जुलाना इलाके के गांव में यह केस मिला है। यह कोरोना संक्रमित मरीज गांव जैजेवंती का रहने वाला है और इस मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी दिल्ली से जुड़ुी हुई है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव को इलाज के लिए दाखिल किया गया है
जानकारी के मुताबिक जैजेवंती गांव का यह शख्स 18 मई को ही दिल्ली से लौटा था और यह निजी अस्पताल में कर्मचारी है। जुलाना लौटने पर कोरोना टेस्ट के सैंपल लिये गए थे जिसके बाद अब इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत ही जैजेवंती गांव की तरफ रुख किया और पहचान के 14 लोगों के भी सैंपल लिये गए हैं।
जैजैवन्ति गांव के सरपंच राजेश का कहना है की हमारे गांव का एक व्यक्ति जो दिल्ली में रह कर निजी हस्पताल में काम करता है। वह गांव में 3 दिन पहले गांव आया था और उसने अपना कोरोना सेम्पल जुलाना में दिया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई है वह पॉजिटीव पाया गया है।उसके परिवार ओर पड़ोसियों के सेम्पल के लिए स्वस्थ्य विभाग ले जाया गया है