PMG News Chandigarh
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक तरफ तो लोगों के काम धंधे बंद पड़े हैं लेकिन दूसरी तरफ हरियाणा सरकार एवरेज के हिसाब से उनके बिजली बिल भेज रही है सरकार को कम से कम 300 यूनिट बिजली फ्री देनी चाहिए थी। इसके लिए उन्होंने सरकार को सिफारिश भी की थी। हुड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
भूजल संरक्षण के लिए नई परियोजनाओं की बंदिशे किसान पर थोप रही सरकार
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भूजल संरक्षण के लिए नई परियोजनाएं चलाने की बजाए किसानों पर बंदिशें थोपी जा रही हैं। किसान सरकार की धान बुआई पर लगाई गई बंदिशों को मानने के लिए तैयार नहीं है। वो अगर अपनी मर्जी से धान या दूसरी कोई भी फसल लगाने का फैसला करता है, तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। सरकार को भूजल संरक्षण की योजनाओं के प्रति सकारात्मक रुख़ अपनाते हुए उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। उसे डीएसआर पद्धति और हाईब्रिड बीजों से धान की खेती को बढ़ावा देना चाहिए। इससे कम वक्त और कम पानी में धान की अच्छी फसल ली जा सकती है।
किसानों के गेहूं खरीद के भुगतान पर गुमराह कर रही सरकार
उन्होंने कहा सरकार 7500 करोड़ रुपए पेमेंट का दावा करती है। जबकि खरीद के मुताबिक किसानों की कुल पेमेंट 13500 करोड़ बनती है। हालांकि सरकारी आकंड़े कहते हैं कि सरकार ने अबतक सिर्फ 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं के लिए 5231 हज़ार रुपए का ही भुगतान किया है। इसलिए सरकार को पेमेंट की प्रक्रिया में तेज़ी लानी चाहिए।
भर्ती रद्द करना गलत , पुरी करें
हुड्डा ने 1530 भर्तियों के रद्द करने की सिफारिश पर भी आपत्ति जताई। ऐसा करने से प्रदेश का युवा निराश होगा। इन भर्तियों को जल्द पूरा किया जाए।