PMG News Panipat
पानीपत के मॉडल टाउन के मनचला युवक एक महिला का अपहरण कर ले गया। बताया जा रहा है कि मनचला युवक महिला का अपहरण कर दिल्ली की ओर ले गया था। जबकि मनचला युवक महिला को दिल्ली के स्वरुप नगर नाके पर पहुंचा तो महिला ने नाके पर खड़ी पुलिस को देखकर शोर मचा दिया। महिला का शोर सुनकर पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी युवक व महिला एक जिम सेंटर मे जाया करते थे जहां से आरोपी युवक महिला का पिछा करने लगा। सोमवार को महिला सुबह सुबह अपनी कार लेकर दूध लेने के लिए निकली थी, लेकिन पिछा कर रहे आरोपी युवक ने महिला का अपहरण कर ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी मनचले युवक ने बिच रास्ते में ही खुद का और महिला का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। जैसे ही आरोपी पानीपत मॉडल टाउन से महिला को दिल्ली के स्वरुप नगर पुलिस नाके पर पहुंचा। नाके पर तैनात पुलिस को देखकर महिला ने शोर मचा दिया। नाके पर तैनात पुलिस ने आरोपी मनचले को पकड़ लिया पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पानीपत पुलिस को सौंप दिया।
वहीं पानीपत में शिकायतकर्ता पति ने बताया कि उसकी पत्नी छह महीने पहले से ही असंध रोड स्थित एक जिम में जाती थी और उसी जिम में एक सन्नी नामक युवक भी आया करता था। शिकायतकर्ता पति ने बताया कि आरोपी मनचला युवक जिम के बाद हर रोज उसकी पत्नी को भी परेशान करता था। महिला के पति ने बताया कि रविवार को भी आरोपी उसके साथ झगड़ा करके गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार सुबह पत्नी दूध लेने के लिए घर से निकली थी तो कुछ कुछ समय बाद पत्नी ने कॉल कर अपनी मां को बताया कि सन्नी ने उसे अगवा कर लिया है। सास ने कॉल कर उन्हें घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार सुबह एसआई अतिंदर सिंह ने आरोपी को दिल्ली के स्वरूप नगर से गिरफ्तार कर लिया।