पीटीआई की भर्ती का विरोध / पूर्व विधायक से मिले जिला शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के प्रतिनिधि, बोले-पीटीआई की दोबारा भर्ती गलत

PMG News Charkhi Dadri

1983 पीटीआई की दोबारा भर्ती के विरोध में जिला भिवानी शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के प्रतिनिधि पूर्व विधायक डाॅ. शिव शंकर भारद्वाज से उनके निवास स्थान पर मिले। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला प्रधान राजपाल तंवर, प्रदेश महासचिव विरेंद्र घनघस ने किया।




जिला प्रधान राजपाल तंवर ने कहा कि अध्यापक भले ही कोर्ट में केस हार चुके हैंं, लेकिन सरकार को इनके 10 वर्षों के अनुभव को देखते हुए सेवा सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। जो याचिकाकर्ता उस समय रह गए थे राज्य सरकार उन्हें भी विभाग में लगा सकती थी, लेकिन सरकार ने ऐसा ना करके इन अध्यापकों के पद दोबारा भर्ती के लिए विज्ञप्ति कर करवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इन अध्यापकों के बारे में सोचे व जिससे ये अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पीटीआई अध्यापक 40 से 45 की आयु से अधिक के हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस में एक भी नियुक्त अध्यापक दोषी नहीं पाया गया है भर्ती एजेंसी ही दोषी पाई गई है।




उसके ऊपर ही सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए न की अध्यापकों को मानसिक रूप से परेशान किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी सुध नहीं ली तो वे सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। वहीं डाॅ. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि वे उनकी मांग को उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सम्मुख रखेंगे व उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर दिलबाग, मंजीत, मदन, जयभगवान, बिजेंद्र, मोतीलाल जांगड़ा, जगबीर ग्रेवाल, सुरेंद्र, कृष्ण, सुरेश, ईश्वर फौजी, मुकेश पीटीआई आदि उपस्थित थे।