PMG News Chandigarh
क्रोना की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग समेत मेरे विभागों ने बेहतरीन काम किया है
विज ने कहा क्रोना योद्धाओ ने काफी बढ़िया काम किया है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं
विज ने कहा पुलिस विभाग में अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को होम मनिस्टर डिस्क उनकों देकर सम्मानित करेंगे
पुलिस के फील्ड में सक्रिय रहे योद्धाओ को होम मिनिस्टर डिस्क दी जाएगी
इसका महत्व,यूनिफार्म और एसीआर में भी मिलेगा
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स औऱ स्टाफ के अलावा सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित करेंगे– अनिल विज
—–
शराब तस्करी मामले में SIT जांच कर रही है — अनिल विज
—–
प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने की कोशिशें जारी है– अनिल विज
जिन राज्यों में मजदूरों को भेजना है उनकी एनओसी नही मिलने के कारण ये स्थिति बन रही है
राज्यों से एनओसी मिलेगी तभी हमें ट्रेन उपलब्ध होगी हमारी पूरी तरह तैयारी है प्रवासी मजदूरों के आंकड़े सब कुछ उपलब्ध है– अनिल विज
विज ने कहा उन राज्यों को भी अपनी व्यवस्था करनी है इसलिए वे एनओसी नही दे रहें
विज ने कहा मैं किसी राज्य पर आरोप नही लगा रहा लेकिन प्रवासी मजदूरों के मामले में राज्यों के बीच आपसी कम्युनिकेशन की दिक्कत रही है
विज ने कहा जब से सभ्यता बनी है दुख दर्द में लोग अपने घर जाना चाहते है इसलिए प्रवासी मजदूर घर जा रहें
मेरी प्रवासी मजदूरों से अपील है संयम रखें हरियाणा में उनकी तकलीफ़ को समझा जाएगा हम पूरी तरह उनके साथ मदद के लिए सक्षम है– अनिल विज
—–
अमरीका से डोमोट किए गए भारतीयों का एक जहाज अमृतसर एयरपोर्ट आ रहा है
इस जहाज में 76 लोग हरियाणा के हैं उन्हें पंचकूला लाया जाएगा और टेस्ट करके क्रोनटाइन किया जाएगा– अनिल विज