नरवाना में फिर मंडरा सकते है खतरे के बादल, कोरोना पॉजिटिव मरीज के तार जुड़े है नरवाना के ढाकल गांव से

PMG News Jind

Vinay Dahiya

जींद जिले का पेगा गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज के तार जुड़े है नरवाना के ढाकल गांव से

कोरोना पॉजिटिव मरीज आया था नरवाना के ढाकल गांव में , उस मरीज की ससुराल है गांव में ।




सदर एसएचओ महेन्द्र सिंह , ड्यूटी मजिस्ट्रेट विरेंद्र सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव में ।

जिन जिन लोगों के संपर्क में आया था करोना पॉजिटिव मरीज —-उन लोगों को किया जा सकता है क्वारटाइन
उनके लिए जाएंगे सैंपल .—