PMG News Rohtak
गांव बोहर से 35 वर्षीय विजय का शव बेरी के पास जेएलएन नहर में मिलने के मामले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विजय की पत्नी ने पुलिस को बयान दिए है कि उनका रिश्तेदार मुकेश विजय को घर से अपने साथ लेकर गया था। उससे शक है कि उसी ने विजय की नहर में डुबोकर हत्या की है। पुलिस के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बोहर गांव निवासी विजय 7 मई को परिजनों को बिना बताए अपने किसी साथी के साथ बाहर चला गया। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने विजय के भाई राजबीर के बयान पर विजय की गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चार दिन बाद विजय का शव बेरी के पास नहर में मिला था। इस संबंध में थाना अर्बन एस्टेट प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि विजय की पत्नी के बयान पर उनके रिश्तेदार मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान जो सामने आएगा। इसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।