बन्द मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा

PMG NEWS ROHTAK

रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राहगीरों को लूटने के लिए सुनसान जगह पर खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से बटनदार चाकू, लकड़ी बिट्टा व बैटरी बरामद हुई है। आरोपियो से बन्द मकान मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. गोर्धन सिंह ने बताया कि दिनांक 18.05.2020 को एवीटी स्टाफ की टीम स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व में गश्त में मौजूद थी। सूचना मिली कि श्रीनगर कालोनी नजदीक रेलवे लाईन के पास तीन युवक राहगीरों को लूटने की फिराक में खड़े हुए है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए तीन युवको को काबू किया है। युवकों की पहचान रितिक उर्फ चीकू पुत्र नन्द किशोर निवासी गढ़ी मौहल्ला, अमित उर्फ गोलू पुत्र नरेश निवासी नेहरू कालोनी व अक्षय पुत्र आजाद निवासी अम्बेडकर नगर के रूप में हुई है। आरोपी रितिक उर्फ चीकू से बटनदार चाकू, अमित उर्फ गोलू से लकड़ी बिट्टा व अक्षय से बैटरी बरामद हुई है। युवकों के खिलाफ धारा 398/401 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना पीजीआईएमएस में अभियोग संख्या 101/2020 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

मामलें की जांच प्रभारी पुलिस चौकी गांधी कैम्प स.उप.नि. राजेन्द्र द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। जांच में सामने आया कि आरोपियो की उम्र करीब 19 साल है। आरोपी रितिक उर्फ चीकू व अमित उर्फ गोलू ने मिलकर अप्रैल 2020 में टिकाणा साहब गुरुद्वारा के पास स्थित एक बन्द मकान के ताले तोड़कर टुटियां, बर्तन, गैस सिलेंडर, कपड़े व 40 हजार रुपये नगद चोरी किए है। जिस संदर्भ में थाना शहर रोहतक में अभियोग संख्या 318/2020 अंकित है। उक्त वारदात में दोनो आरोपी फरार चल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *