PMG NEWS ROHTAK
रोहतक पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नौकर को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रभारी थाना सदर रोहतक निरीक्षक सोहनपाल ने बताया कि नवाब निवासी गांव सुन्दरपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर अभियोग संख्या 150/2020 अंकित कर जांच की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नवाब जमींदार है जिसने रैपर से तुडा बनाने के लिए नौकर रख रखा है। दिनांक 17.05.2020 को उसका नौकर लम्बु उसके ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। मामलें की जांच मुख्य सिपाही कुलदीप द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 18.05.2020 को आरोपी दीपक पुत्र श्याम कुमार निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को ट्रैक्टर सहित गांव खिड़वाली ड्रैन के पास से गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। परिजनों ने आरोपी को बेदखल कर रखा है। आरोपी करीब 2 महीने से रोहतक में रह रहा है तथा मजदूरी का काम करता है। करीब 5/6 दिन पहले नवाब आरोपी दीपक को लेबर चौक रोहतक से मजदूरी के लिए अपने साथ लेकर गया था। तब से आरोपी नवाब के पास ही काम कर रहा था। आरोपी ने लालच में आकर ट्रैक्टर चोरी कर लिया तथा ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में घूम रहा था।