PMG NEWS BHIWANI
भिवानी जिले में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी की सिर फोड़ कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस युवक को जगदीश का अपनी मां के पास आना पसंद नहीं था रात को उसे अपने घर अपनी मां के साथ देखा तो सिर में लठ मार कर जान से मार डाला. फिलहाल आरोपी युवक गांव से फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला तोशाम क्षेत्र के एक गांव का है. जहां हिसार जिला के एक गांव निवासी 34 वर्षीय जगदीश शकुंतला नामक महिला के घर आया हुआ था
जगदीश खून से लथपथ बेहोशी की हालत में सुबह गांव के बाहर सड़क पर पड़ा मिला. जब परिजनों की इसकी सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक जगदीश के भाई राजेश ने बताया कि जगदीश भैंस व्यापारी था और वो एक भैंस के तीन लाख रुपये लेने गया हुआ था. उन्होने बताया कि उन्हें ठीक से ध्यान नहीं कि पैसे किससे लेने गया था, लेकिन आशंका है कि जिससे पैसे लेने गया उन्होंने ही इसकी पैसे देने की बजाय चोट मार कर हत्या की है.