PMG NEWS GURUGRAM
कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए दो शिफ्ट में ओपीडी चलाने का निर्णय लिया है। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक सभी बीमारियों की ओपीडी सेवाएं मिलेगी और दोपहर दो से रात आठ बजे तक बुखार वाले मरीजों को ओपीडी सेवाएं मिलेंगी
सेक्टर दस जिला अस्पताल में दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक मरीज अपना इलाज करा सकते हैं*
। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा जाखड़ ने बताया कि जिन्हें बुखार, जुकाम व अन्य कोई परेशानी है वह ओपीडी में रात आठ बजे तक दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के जो लोग अपने घर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच कराने आते हैं वह भी दो बजे के बाद अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं। डॉ. दीपा ने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप रहेगा, तब तक यह ओपीडी सेवा जारी रहेगी।