PMG NEWS SIRSA
सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा के ज्येष्ठ पुत्र एवं लोकहित स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के संयोजक लखराम कांडा के जन्मदिन पर मंगलवार को समर्थकों ने पौधारोपण किया। एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट की गई। उधर अन्य कार्यकर्ताओं ने मॉस्क वितरित किए। दूसरी ओर हिसारिया बाजार स्थित हरियाणा लोकहित पार्टी कैंप कार्यालय में लड्डू बांटे। सभी ने लखराम कांडा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के ज्येष्ठ पुत्र लखराम कांडा के जन्मदिन पर उनके शुभचिंतकों ने मंगलवार को रानिया रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में पौधारोपण किया। रवि फुटेला, दीपक पंवार, साजन भम्भूर, रामु यादव और रामकुमार ने पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि किसी के जन्मदिन पर पौधारोपण करना जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होता हैे क्योंंकि पौधों से ही पर्यावरण संतुलन बना रहता है। दूसरी ओर लखराम कांडा के जन्मदिन पर शुभचिंतकों ने कैंप कार्यालय में एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट की। कार्यालय में हलोपा के शहरी प्रधान एवं पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर तरसेम गोयल, साहबराम जांगडा, गुलशन गुप्ता, विजय यादव , दीपक गुप्ता, रवि फुटेला, दीपक पंवार, चाहत विज, राकेश झांझरिया, राजेंद्र सैनी, मोहित खन्ना, मनोज कुमार और पप्पू जुलाहा आदि मौजूद थे। लखराम कांडा के शुभचिंतकोंं ने बाजारों में मास्क भी बांटे। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि कोरोना से बचाव के लिए वे सोशल डिस्टेंस का पालन करे, मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और बार बार हाथोंं को जरूर धोये।