PMG News Hansi
बडाला गांव में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। कोरोना की पुष्टी होते ही प्रशासन ने तुरंत बडाला गांव को सील कर दिया था। गांव के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर लोगों के सैंपल भी लिए। ग्रामीण नम्बरदार कर्ण सिंह, राजेश सोनी, नरेंद्र नरवाल, रामकुमार भम्बू, सुनील वर्मा, सन्तोष देवी व कृष्ण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सामने पशुओं के लिए चारा और पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है क्योंकि पुलिस खेतों में चारा लेने के लिए जा रहे लोगों को रोक रही है। जब ग्रामीण हैंड पंपों पर पीने का पानी भरने जाते हैं। तो पुलिस डंडे मारती है यहां तक तालाबों पर भी पशुओं को नहीं ले जाने दिया जा रहा। गांव में सभी तरह की दुकानें बंद हैं। जिस वजह से दूध, सब्जी और अन्य खाने पीने की वस्तुएं इस गांव के लोगों को नहीं मिल रहीं। गांव को सील हुए दो दिन हो गए हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से यहां पर किसी तरह के खाने-पीने की सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है।