चरखी दादरी में  युवती को ले भागा युवक, पकड़ कर जांच करवाई तो मिला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

PMG News Charkhi Dadri

दादरी जिले में कोरोना के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें एक युवक दादरी जिले के गांव घीकाड़ा का रहने वाला है। उक्त युवक दो दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव वापस लौटा था। इसके अलावा झज्जर जिले के गांव मुबारकपुर निवासी एक युवक में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।




उक्त युवक पर दादरी जिले के एक गांव निवासी युवती को भगा ले जाने का आरोप है। दादरी सदर पुलिस उक्त युवक व युवती को 16 मई को गाजियाबाद से ट्रेस कर लाई थी। उसके बाद दोनों को दादरी के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तथा सैंपल लिए गए थे। युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक को काबू करने के लिए तीन पुलिसकर्मी गए थे। फिलहाल उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले में फिलहाल कोरोना के पांच सक्रिय पॉजिटिव मामले हैं। दादरी की डिप्टी सिविल सर्जन डा. चंचल तोमर व सदर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने की पुष्टि।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *