PMG News Jhajhar
लॉकडाउन के दौरान झज्जर पुलिस के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मानवता के नाते जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। ऐसे परिवारों को जिनके पास भोजन का साधन नहीं है, उन तक भोजन और जरूररत का सामान पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओ द्वारा भी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट, मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि बांटे जा रहे है। डीआईजी एवं एसपी झज्जर श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा जिला के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लॉक डाउन को मद्देनजर रखते हुए स्वेच्छा से जरूरतमंद बेसहारा लोगों की मदद करने की अपील की गई थी। डीआईजी श्री अशोक कुमार से प्रेरणा पाकर झज्जर पुलिस के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रवासी श्रमिकों सहित अनेक बेसहारा जरूरतमंद लोगों को भोजन व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया। इसी के तहत सोमवार को थाना बादली के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी ऐम्स बाढ़सा सहायक उप निरीक्षक किरण ने गांव खेड़का गुज्जर में बेसहारा लोगों को रोजाना की जरूरत के सामान के पैकेट वितरित किए गए।
चौकी प्रभारी एम्स बाढ़सा सहायक उपनिरीक्षक किरण ने बताया कि समाज सेवी संस्था के सहयोग से गांव खेड़का गुज्जर में अनेक बेसहारा जरूरतमंद लोगों को घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामान के पैकेट वितरित किए गए। जिसमें सुखा राशन व अन्य रोजाना जरूरत का सामान शामिल है। इसके अतिरिक्त लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण की इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंद लोगों को झज्जर पुलिस के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से भोजन,सुखा राशन, मास्क व जरूरत का अन्य सामान बाँटा गया है। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अनेक समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान सम्पूर्ण जिले मे लोगों को खाना, मास्क, सैनेटाइजर व जरूरी का सामान मुहैया करवाया गया। इस दौरान साक्षरता समिति के पूर्व खंड संयोजक रमेश कुमार, समाजसेवी देवेंद्र, वीरेंद्र व चौकी में तैनात पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।