35 बसों में 1210 प्रवासी श्रमिकों को भेजा शामली कलस्टर, व्यवस्थित ढंग से भेजे जा रहे हैं प्रवासी श्रमिक : डीसी

PMG News Jhajhar

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में लॉकडाउन की स्थिति में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में निर्धारित शैड्यूल अनुसार भेजा जा रहा है। मंगलवार को झज्जर जिला से कुल 35 बसों में 1210 प्रवासी श्रमिकों को उत्तरप्रदेश के शामली कलस्टर के लिए रवाना किया गया। डीसी जितेंद्र कुमार द्वारा अन्य राज्यों को जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थित ढंग से संबंधित जिलाधीश से समन्यवय स्थापित करते हुए बस व ट्रेन से भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।


प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डा.सुभिता ढाका ने बताया कि मंगलवार को झज्जर से भेजे गए 1210 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों में निशुल्क यात्रा कराते हुए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय झज्जर से उत्तर प्रदेश राज्य के शामली कलस्टर के लिए कुल 8 रोडवेज बसों में 245 प्रवासी श्रमिकों को एसडीएम झज्जर शिखा की देखरेख में भेजा गया है। साथ ही बहादुरगढ़ उपमंडल मुख्यालय से एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण कुमार पावरिया की देखरेख में रोडवेज की 27 बसें 965 प्रवासी श्रमिकों को लेकर उत्तरप्रदेश के शामली कलस्टर के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना करने से पूर्व थर्मल स्केनिंग सहित स्वास्थ्य जांच की गई और उसके बाद कोविड से बचाव रखने के लिए हर प्रवासी श्रमिक को सुरक्षा कवच मास्क प्रदान किया गया। साथ ही पानी की बोतल व बिस्कुट के पैकेट दिए गए। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला से निर्धारित शैड्यूल अनुसार पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को भेजने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है और पूरी सजगता के साथ ट्रेन अथवा बस के माध्यम से पंजीकृत इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है।




झज्जर में एसडीएम शिखा की देखरेख में नगरपालिका सचिव अरूण नांदल, रेडक्रास सोसायटी सचिव प्रदीप कुमार सहित बहादुरगढ़ में एसडीएम तरूण पावरिया की उपस्थिति में बीडीपीओ बहादुरगढ़ रामफल, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, नगरपरिषद से एमई अमन सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। अपने गृह जिलों को जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान परिजनों से मिलने की साफ झलक रही थी और सभी से हरियाणा सरकार द्वारा आपदा की इस स्थिति में उनके सहयोगी बनने पर आभार भी जताया।