थाने के माल गोदाम से 59 पेटी शराब गायब, मुंशी संस्पेंड

PMG News Jhajhar

हरियाणा में शराब घोटाले और शराब तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब झज्जर के दुजाना पुलिस थाने के माल गोदाम से 59 पेटी शराब गायब मिली है। दरअसल थाने के माल गोदाम की छत टूटी हुई मिली, वहां पर शराब बिखरी हुई दिखाई दी तो थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी




इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। जानकारी मिलने के बाद बेरी के डीएसपी नरेश कुमार भी माल गोदाम का जायजा लेने पहुंचे। शराब गायब होने के आरोप में माल खाना के मुंशी अश्विनी कुमार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं हुई है