सीएम मनोहर लाल की बिजली विभाग के साथ बैठक खत्म, 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने का फैसला

PMG News Chandigarh

बैठक के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पत्रकारों से की खास बातचीत

4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने का फैसला किया है

5 स्टार मोटर 4 हजार जो उपलब्ध है उनकों तुरंत किसानों को दिया जाएगा– रणजीत सिंह

रणजीत सिंह ने कहा करीब 12 हजार किसानों ने पैसे डिपॉजिट करवा रखें थे

इनमें से 15 जून तक 4 हजार को कनेक्शन दे रहें है बाकी के कनेक्शन मोटर आने पर दे दिए जाएंगे– रणजीत सिंह

किसानों के मामले में कोई अनदेखी सरकार नही करेगी– रणजीत सिंह




बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने दी जानकारी

कोरोना के चलते घरों में जाकर रीडिंग नही ली गई और एवरेज बेस बिल लिए गए थे

इस मामले में कई ज़्यादा बिल लेने की शिकायत थी इसलिए जिनके बिल ज्यादा लिए है उनके पैसे अगले बिल में एडजस्ट किए जाएंगे

इस मामले में कोई शिकायत उपभोक्ता को अगर है तो टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिक़ायत करवा सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *