रेवाड़ी में ठेके पर लूट, पिस्तौल की नोंक पर शराब की पेटी उठा ले गए बदमाश

PMG News Rewari

Jatin Ponia

जिले के गांव कापड़ीवास स्थित शराब ठेके पर मंगलवार की तड़के पांच बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से नकदी व शराब की पेटियां छीन कर फरार हो गए। नाकाबंदी के बावजूद तड़के हुई इस वारदात से पुलिस विभाग में भी हड़कंप है। पुलिस अभी लूट की वारदात को संदेहस्पद मान नही है




गांव कापड़ीवास के निकट स्थित शराब ठेके पर तड़के पांच बदमाश गाड़ी में पहुंचे तथा सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों ने सेल्समैन से 24 हजार रुपये की नकदी व एक मोबाइल छीन लिया। बदमाश ठेके से अपनी गाड़ी में 50 पेटी शराब भी भर ले गए। वारदात के बाद सभी बदमाश अासानी से फरार हो गए। सूचना के बाद सेक्टर-छह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।