PMG News Hisar
Satbir Chauhan
उकलाना के रेलवे चौकी प्रभारी मुनीष शर्मा रेल की पटरी पर बैठे युवकों को हटाने पहुंचे गए उसी दौरान नारनौंद क्षेत्र के मोठ लुहारु गांव के संदीप उर्फ बांगरू को रेल पर बैठे चोकी प्रभारी ने उसे पकड़ा तो उसने विरोध करते हुए गोली चला दी, गोली लगने के बाद भी बहादुर एसआइ ने उस बदमाश को नहीं छोड़ा। बदमाश एसआइ को घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया और भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। संदीप उर्फ बांगरू पर पहले से ही हत्या प्रयास सहित लूट आदि के 11 मामले दर्ज हैं। गोली लगने के कारण एसआइ मुनीष शर्मा की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।