हरियाणा में 942 हुए कुल कोरोना संक्रमित / 13 नए मरीज आए, फरीदाबाद में 9 पॉजिटिव केस में से 4 पुलिस के जवान

PMG News Chandigarh

हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 942 पहुंच गया है। मंगलवार को 15 नए मरीज मिले। फरीदाबाद में 9, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में 2-2, जींद में 1 और करनाल में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है फरीदाबाद में चार पुलिस के जवान भी संक्रमित मिले हैं। वहीं अभी तक 601 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना के पेगां गांव में एक मुंबई से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है।




फरीदाबाद में 159 हुए कुल कोरोना पॉजिटिव

फरीदाबाद में मंगलवार को 9 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या यहां 159 हो गई है। इन मरीजों में चार पुलिस के जवान भी शामिल हैं। फरीदाबाद में लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। हरियाणा में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 6 मरीजों की मौत फरीदाबाद में ही हुई है।