PMG News Sirsa
प्रेसवार्ता न्यूज़ एजेंसी
स्वर्णकार समाज के सहयोग से लगभग 75 बंगाली परिवारों को उनके घर भेजा गया। स्वर्णकार की दुकानों पर बंगाली कारीगर काम करते है। कोरोना महामारी के चलते देशभर में पिछले लगभग दो महीने से लॉकडाउन में बंगाली कारीगर परिवार सहित फंस गए और कोई समाधान नहीं निकला।
विक्रम सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज ने जिला प्रशासन से तालमेल कर बंगाली परिवारों की व्यथा बताई। इसके बाद जिला प्रशासन से अनुमति मिली और बीती शाम उन्हें घर भेज दिया गया।
जिला स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान सुखविंद्र सोनी ने हरी झंडी दिखाकर परिवारों को रवाना किया। बंगाली परिवारों ने स्वर्णकार समाज व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।