युवती का अपहरण कर जबरदस्ती दुष्कर्म का मामला आया सामने

PMG News Gurugram

गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके के एक गांव में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस को इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।




जानकारी के मुताबिक फर्रुखनगर के एक गांव में 15 मई को एक 17 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया और उसे दो युवक अपने कमरे में ले गए। जहां पर युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी गांव के ही एक युवक के साथ दोस्ती हुई थी जिसके बाद वह उससे बातचीत करने लगी। अब 15 मई को युवती का उस युवक और उसके साथी ने मिलकर अपहरण कर लिया और उसे अपने कमरे पर ले गए।




युवती ने बताया कि कमरे में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता जब घर घर पहुंची तो उसने अपने परिजों का आपबीती बताई. परिजन पीड़िता को मानेसर महिला थाने लेकर पहुंचे। महिला मानेसर थाना प्रभारी मीना कुमारी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। अभी दोनों आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक आरोपी गुरुग्राम और दूसरा महेंद्रगढ़ का रहने वाला है।