PMG NEWS New Delhi
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब 17 मई को तीसरे फेज का लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही छात्रों और पेरेंट्स को स्कूल व कॉलेज कब खुलेंगे इस बात की चिंता सताना शुरू हो गई है। लॉकडाउन-4 से संबंधित जारी गाइडलाइंस में ये भी साफ कर दिया गया है अभी स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे।
इसका ये भी मतलब हुआ कि फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा ही जारी रहेगी। रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कई टीवी, रेडियो के साथ ही डिजिटल मोड में एजुकेशन देने की बात कहकर इस बात की तस्दीक की थी। स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल/ट्रेनिंग/कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे। ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगा और इसे बढ़ावा दिया जाएगा।
कुछ दिन पहले टीचर्स से लाइव सेशन के दौरान बात करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ किया था कि एनसीईआरटी के साथ मिलकर मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहा है कि कैसे स्कूलों को खोला जाए। फिलहाल, यही मानकर चलना चाहिए कि अभी 31 मई तक तो स्कूल नहीं खुलेंगे। आगे अगर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल सरकार रख पाती है तो स्कूलों को खोला जा सकता है।