हरियाणा में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत और चरखी दादरी के डीसी बदले

PMG News Chandigarh

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से चार जिलों के डीसी बदल दिए हैं। सोमवार शाम सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए, जिनमें फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत व चरखी दादरी जिले में नए डीसी लगा दिए गए। एससी-बीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाला खोलने वाले आईएएस संजीव वर्मा को एक और तबादला सहना पड़ा है। उन्हें बीते दिनों ही खेल निदेशक के पद से हटाया गया था। वर्मा को अब बीज विकास निगम का एमडी बनाया गया है। सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) निदेशक का नया पद सृजित किया है। जिसके पहले निदेशक विकास गुप्ता बने। कोरोना काल में एमएसएमई को नए सिरे से संजीवनी देने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।




आईएएस शिव प्रसाद चरखी दादरी के नए डीसी होंगे। श्याम लाल पुनिया को सोनीपत, नरहरि सिंह बांगड़ को फतेहाबाद व धर्मेंद्र सिंह को पानीपत का डीसी लगाया गया है। फतेहाबाद के डीसी रवि प्रकाश गुप्ता को हरियाणा स्वर्ण जयंती इंस्टिट्यूट ऑफ फिस्कल मैनेजमेंट के एमडी व डीसी सोनीपत अंशज सिंह को निदेशक हाउसिंग फॉर ऑल, हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है।




रिपुदमन सिंह को एमडी कानफेड का अतिरिक्त जिम्मा मिला है। पानीपत की डीसी हेमा शर्मा अब एमडी हरियाणा पिछड़ा वर्ग व आर्थिक पिछड़े वर्ग कल्याण निगम व विशेष सचिव वित्त होंगी। डॉ. शालीन को अतिरिक्त सचिव वित्त के अलावा हरियाणा एससी वित्त व विकास निगम का एमडी लगाया गया है।