जिले में आरोग्य सेतु ऐप के एक लाख 98 हजार 557 यूजर्स, कंटेनमेंट जोन में ऐप डाउनलोड कराने पर है जोर

PMG News Rewari

Jatin Ponia

जिले में अब तक 1 लाख 98 हजार 557 स्मार्टफोन यूजर्स आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।ऐप डाउनलोड के बाद कोरोना की जांच के लिए स्वयं का टेस्ट भी कर रहे हैं। डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश है कि वे स्वयं ‘आरोग्य सेतु ऐप ’ अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें तथा अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों द्वारा भी यह ऐप डाउनलोड करवाएं। कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करनी चाहिए। इससे व्यक्ति को अपने आस-पास कोरोना संक्रमण के बारे में भी जानकारी मिलती है, ताकि वह समय पर सजग व जागरूक हो सके।




ऐप कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स बताने के साथ-साथ फोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर की मदद से यूजर की मूवमेंट डिटेक्ट करता है। यह यूजर को ट्रैक कर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर अलर्ट करता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन में सभी को इस आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया जा रहा है।