इंटर कॉलेज ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू सिरसा की छात्रा अमनप्रीत रही द्वितीय: सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी

PMG NEWS SIRSA

राजकीय महिला महाविद्यालय, रेवाड़ी के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा ‘कोविड-19 के समय में दिमाग की लड़ाई’ विषय पर आयोजित इंटर कॉलेज ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू सिरसा के बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा अमनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया है।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि अमनप्रीत कौर ने इससे पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया है।

महाविद्यालय की इस बहुआयामी प्रतिभाशाली छात्रा द्वारा लॉकडाउन के दौरान स्थानीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने व सफलताएं अर्जित करने पर प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. के के डूडी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. रुपिंदर कौर, कम्प्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया चैम्पियन प्रो. शिवानी, जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह व अन्य सभी स्टाफ़ सदस्यों ने मुबारकबाद प्रदान करते हुए अमनप्रीत कौर द्वारा भविष्य में और सफलताएं अर्जित करते हुए अपना, अपने परिवार व महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *