PMG News Karnal
इंद्री खण्ड के चौगावां के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है ,जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है वर्तमान में यहां 8 केस एक्टिव हैं, इन 8 केसों में 1 व्यक्ति का केस रविवार को इंद्री के चौगावां गांव में मिला है। चौगावां का रहने वाला कोरोना संक्रमित दो दिन पहले ही गुड़गांव से आया था। सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहूजा ने बताया, कोरोना संक्रमण से ग्रस्त व्यक्ति की 14 दिनों की हिस्ट्री जिस जिले की होती है, मरीज को उसी जिले में गिना जाता है। रविवार को चौगावां वासी जोकि गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता है वह 16 मई को अपने घर आया था और किसी सर्जरी के लिए मुलाना के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी करवाने गया था।