PMG News Rohtak
हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने काले पीलिया हैपेटाइटिस बी वायरस के मुफ्त टैस्टों की सुविधा मरीजों के हित में शुरू कर दी है। लगभग दो माह पहले हैपेटाइटिस बी की निशुल्क दवाईयों की सुविधा भी मरीजों के लिए शुरू की गई थी। पहले चरण में हैपेटाइटिस बी की मुफ्त दवाईयां तथा वायरस के टैस्टों की सुविधा पीजीआईएमएस रोहतक के गैस्ट्रोएंटोलोजी विभाग जोकि प्रदेश का एकमात्र मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर भी है, वहां पर विभागाध्यक्ष सीनियर प्रोफैसर डॉ. प्रवीण मल्होत्रा की देखरेख में शुरू कर दी गई है और हरियाणा प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में भी इसकी सुविधा पहुंचाई जा रही है
एक टैस्ट की कीमत बाजार में करीब 5000 रूपए तक है।
डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि काला पीलिया दो प्रकार का होता है, हैपेटाइटिस बी एंव सी। वर्ष 2013 से हरियाणा सरकार द्वारा हैपेटाइटिस सी के निशुल्क टैस्ट व इलाज दिया जा रहा था, परंतु अब हैपेटाइटिस बी का मुफ्त इलाज व टैस्टो की सुविधा हरियाणा वासियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।