PMG News Kaithal
जिले के गांव शेरूखेड़ी में आज एक दर्दनाक हादसा दो गया। यहां एक लाइनमैन जो मरम्मत कार्य के लिए खंबे पर चढ़ा था, लेकिन बिजली की चपेट में आने से वह वहीं तारों में उलझ कर झुलस गया। इस हादसे में लाइनमैन की मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन लाइनमैन का शव वहीं तारों पर ही लटका हुआ है
जानकारी के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्यरत लाइनमैन संजू गांव शेरूखेड़ी में 11 हजार वेल्ट की लाइन पर मरम्मत के लिए चढ़ा था। जो बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। लगभग 3 घंटे से कर्मचारी बिजली की तारों पर टंगा है, लेकिन किसी भी प्रकार का राहत कार्य नहीं किया गया और न ही कोई बिजली विभाग का बड़ा अधिकारी मौके पर पहुंचा।