PMG News Faridabad
हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। फरीदाबाद के डीसी यशपाल सिंह ने बताया कि जिले से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाने वालों को पुलिस नहीं रोकेगा उन्होने बताया कि रेल और हवाई जहाज के वैध टिकट को ही मूवमेंट पास माना जाएगा। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये गए हैं कि जिन भी लोगों के पास वैध टिकट होगा उन्हे ना रोका जाए। इस योजना के बाद अब प्रशासन के लिए बार बार मूवमेंट पास बनाकर देने का भी झंझट खत्म हो रहा है वहीं जिन लोगों के पास वैध टिकट है उन्हे भी अलग-अलग जगहों पर चक्कर काटने की जरुरत नहीं है।