BJP की महिला नेता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शख्स अरेस्ट

PMG News New Delhi




दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने एक युवा भाजपा नेता के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये युवा नेता एक महिला है और बीजेपी IT सेल की मेंबर बताई जा रही है. शिकायतकर्ता महिला भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी तस्वीरें और उसको लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी थीं



साइबर सेल (CyPAD) ने जब मामले की जांच शुरू की तो पाया कि जिन लोगों ने ये पोस्ट लिखी थीं. उन्होंने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और नकली पहचान का इस्तेमाल किया था. दिल्ली पुलिस ने जिसके बाद मोहम्मद आसिम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने आपत्तिजनक पोस्ट की थी दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर और फेसबुक पर किये गए सभी 26 आपत्तिजनक पोस्ट को संबंधित प्लेटफॉर्म से हटवा दिया है. आरोपी शख्स तुगलकाबाद का रहने वाला है औऱ कपड़ों का कारोबारी बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है उसने किस मकसद से ये पोस्ट डाली थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *