PMG News Hisar
Satbir Chauhan
हिसार के बरवाला कस्बे में स्थित किसनी कॉटन मिल में सोमवार को अचानक से आग लग गई। इस फैक्ट्री में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सरकारी कपास रखी थी कपास ने तेजी से आग पकड़ी, जिसे देख लोगों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल की टीम को दी। दोपहर करीब 3.30 बजे तक भी आग को बुझाया नहीं जा सका था। इस कॉटन मिल में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सैकड़ों क्विंटल कपास रखी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरवाला में स्थित किसनी कॉटम मिल है। इस कॉटन मिल में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सैकड़ों क्विंटल कपास रखी हुई थी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक से इस मिल में आग लग गई। चर्चा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आग की सूचना मिलते ही 8 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। दोपहर 3.30 बजे तक भी आग बुझ नहीं पाई थी। इलाके में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। फैक्ट्री के आसपास बड़ी संख्या में लोग जुट गए।