PMG News Karnal
करनाल के शेखपुरा जागीर गांव में सोमवार को दो पक्षों के जमीनी विवाद में किराये पर जमीन जोतने गए एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का सिर्फ इतना कुसूर था कि वह जमीन जोतने गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए, जिनके साथ उसकी बहस हो गई बहस इतनी बढ़ गई कि वे गंडासी, चाकू लेकर आ गए और उसे जख्मी कर दिया। आनन-फानन में युवक को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। युवक अम्बाला तक भी नहीं पहुंच पाया, इससे पहले ही उसकी बीच रास्ते में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जागीर गांव का युवक प्रमजीत (22) पड़ोसियों द्वारा जमीन जोतने के लिए कहने पर अपना ट्रैक्टर और कृषि यंत्र लेकर खेत में गया था। वह जिस जमीन को जोतने गया, उस पर दो पक्षों का जमीनी विवाद चल रहा है। प्रमजीत जुताई कर रहा था कि अचानक से दूसरे पक्ष के लोग आ गए। उन्होंने प्रमजीत से जुताई नहीं करने के लिए कहा। इस बात पर प्रमजीत और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि भीम सिंह, उसके दो लड़के और अन्य 5 से 6 युवक गंडासी व चाकू लेकर आ गए। उन्होंने प्रमजीत पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रमजीत चाकू व गंडासी के वार से बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।