दुकानदार बगैर मास्क वाले ग्राहक को सामान ना बेचें महम उपमण्डलाधीश

PMG News Rohtak

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए महम उपमण्डलाधीश अभिषेक मीणा व महम के व्यापारियों के पदाधिकारियों के साथ बाजार में सभी प्रकार की दुकानें खोलने का समय प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक निधार्रित किया गया है।




श्री मीणा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सभी दुकानदार बगैर मास्क वाले ग्राहक को सामान ना बेचें। उन्होंनें कहा कि दुकान में ज्यादा आदमी एक साथ इक्कठ्ठे ना होनें दें और दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें। एसडीएम ने कहा कि सभी को मिलकर कोरोना जैसी बीमारी पर अंकुश लगाना है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आवश्यक हिदायतों का स्वयं पालन करना हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण पर अंकुश लगाने हेतू आगामी 31 मई तक लोकडाउन जारी रहेगा। सैनेटाईजर व मास्क का प्रयोग करने से कोरोना जैसी बीमारी पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। एसडीएम की हिदायतों पर सहमति जताते हुए सभी तरह की दुकानों के पदाधिकारियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। महम शहर में अब दुकानें प्रतिदिन रविवार को छोड़कर प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक खुलेगीं। दूध के बूथ व दुकान, फल व सब्जी की दुकान, दवाईयों की दुकान, हरे चारे की दुकान रविवार को भी खुलेगीं।



बैठक में नायब तहसीलदार एवं डयूटी मैजिस्ट्रैट राजकुमार शर्मा, कपड़ा मार्केट के प्रधान जोगेन्द्र गिरोत्रा, रेडिमेड़ गारमेंटस के प्रधान रूपेश खत्री, गारमेंटस प्रधान विजय नारंग, परचून कन्फैक्शनरी से सुनील, क्लॉथ एसोसिएशन से सतपाल सडाना, उपप्रधान अजय सिंगला, जूता मार्केट प्रधान विकास व उप प्रधान मुकेश, किरयाणा एसोसिएशन के प्रधान जोगेन्द्र खुराना भी उपस्थित थे।