कोरोना से बचाव केलिए रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण

PMG News Jhajhar




उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए झज्जर जिला में आयुष विभाग रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण कर रहा है। सोमवार को गांव दूबलधन में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को घर-घर जाकर आयुष चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.दलबीर राठी ने बताया कि विभाग की ओर से सोमवार को गांव दूबलधन में होम्योपेथिक मेडीकल ऑफिसर डा.प्रदीप डाबोदिया की देखरेख में दवाई का वितरण करवाया गया। उन्होंने बताया कि यह दवाई सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुधार की दिशा में आयुष विभाग उल्लेखनीय कदम बढ़ा रहा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *