PMG News Sonipat
जजपा के पूर्व विधायक सतविंद्र राणा और उसके साझीदार शामड़ी गांव के ईश्वर ने कथित तौर पर मिलकर चार साल तक अपने ही सील गोदाम में चोरी करके शराब की 4500 पेटियां पांच राज्यों में बेच दी
आबकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लीपापोती पर लगे रहे।
अब एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) की जांच की जद में आने के बाद अधिकारी अपनी नौकरी बचाने में जुटे हैं। वे पुराने अधिकारियों व कर्मचारियों से शराब का रिकार्ड भी इकट्ठा करने में जुटे हैं। उन्हें डर है कि कहीं विभाग के सीमा थियेटर स्थित तीन गोदाम में जब्त शराब की चोरी न कर ली जाए। शराब की पेटियों को एक ही गोदाम में इकट्ठा कर दिया है। विभाग के कर्मचारियों के अलावा किसी को भी गोदाम के आस-पास जाने की अनुमति नहीं है। पहले यहां पर कई संदिग्ध लोग घूमते रहते थे। शराब चोरी की भी आशंका थी। इसी को लेकर गोदाम के बाहर 24 घंटे पहरा लगा दिया है।