PMG News Gurugram
प्रवासी मजदूरों में घर जाने की लगी होड़ के बीच दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मकान मालिक उससे किराया मांग रहा था। किराया नहीं देने पर उसे परेशान कर रहा था। मृतक की पहचान ओडिशा के खुर्दा जिले के गांव ललितापुर निवासी मधुसूदन मिश्रा के रूप में की गई। वह गांधीनगर में किराये पर रहते थे। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।