PMG News Gurugram
हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुजारिश की है कि अभिभावकों को ट्यूशन फीस जमा करवाने के निर्देश दें ताकि कार्यरत स्टाफ की सेलरी दी जा सके। संगठन की यह मांग शिक्षा विभाग के उस पत्र के बाद सामने आई है जिसमें निजी स्कूल संचालकों से फीस नहीं बढ़ाने और लाॅक डाउन के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही लिए जाने की अंडरटेकिंग देने की बात कही गई है।
संगठन प्रदेश अध्यक्ष यशपाल यादव ने सभी निजी स्कूल संचालकों का आह्वान किया कि वे शिक्षा विभाग को आदेशानुसार अंटरटेकिंग दें। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग से गुजारिश की है कि लाॅकडाउन अवधि के दौरान जिन अभिभावकों ने ट्यूशन फीस भी जमा नहीं करवाई है उन्हें उक्त राशि जमा करवाने के लिए जरूर कहें। उन्होंने बताया कि अधिकांश निजी स्कूल के 2-3 प्रतिशत अभिभावकों ने ही एक महीने की ट्यूशन फीस जमा करवाई है, शेष असमर्थतता जता रहे हैं।