PMG News New Delhi
एक देश एक कानून की तर्ज पर पहली बार एक क्लास, एक चैनल और एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पढ़ाई होगी। पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अब अलग-अलग चैनल होगा।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रधानमंत्री ई-विद्या प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा करते हुए बताया कि छात्र दूरदर्शन व डिश कि माध्यम से छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, आईआईएससी बंगलूरू, जेएनए, डीयू, एएमयू, बीएचयू, जामिया, जादवपुर समेत देश के सौ सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में 30 मई से ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई को मंजूरी मिल गई है।
आजादी के 70 साल में यह पहला मौका होगा, जब हर वर्ग के छात्रों को तकनीक के साथ जोड़ने पर जोर दिया गया हो। केंद्रीय बजट 2020 में पहली बार ऑनलाइन डिग्री की पढ़ाई को मंजूरी मिली थी। ई-विद्या प्रोग्राम के तहत शिक्षा से संबंधित सभी योजनाएं जुड़ेगी। इसमे 25 करोड़ छात्रों के लिए बहुआयामी विकल्प होंगे। छात्र क्यूआर कोड के जरिए ई-किताबें पढ़ सकेंगे।
दिव्यांग: यू-ट्यूब पर सांकेतिक भाषा में पढ़ाई:
एनओआईएस और एनसीईआरटी विशेष बच्चों (दिव्यांग व मूक बधिर) के लिए विशेष सांकेतिक भाषा में स्पेशल लेक्चर सीरीज तैयार करेगा। यह यू-ट्यूब पर उपलब्ध होगी। एनओआईएस वेबसाइट व स्वयंप्रभा पर भी इसे चलाया। ऑडियों बुक भी तैयार होगी। 2017 में एनसीईआरटी ने कुछ कक्षाओं के लिए किताब तैयार की थी।