PMG News Chandigarh
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2010 में चयनित 1983 शारीरिक शिक्षकों (पीटीआइ) की भर्ती रद किए जाने के बाद अब 1035 इंग्लिश टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की भर्ती प्रक्रिया रद करने की तैयारी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कानूनी अड़चनों और बदले नियमों का हवाला देते हुए मुख्य सचिव को इस भर्ती प्रक्रिया को रद करने की सिफारिश की है।
एचएसएससी ने कानूनी अड़चनों और बदले नियमों का हवाला दे मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी
वर्ष 2015 मेें एचएसएससी ने मेवात और शेष हरियाणा काडर के लिए टीजीटी इंग्लिश के एक हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें शैक्षणिक योग्यता संबंधी नियमों को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दे दी गई। तभी से यह भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है।
वर्ष 2015 मेें शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पांच साल से उलझी है हाई कोर्ट में
अब नए नियमों के अनुसार साक्षात्कार का सिस्टम खत्म हो गया है और सामाजिक-आर्थिक आधार पर अलग से अंक दिए जाते हैं, ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया पर नया विवाद खड़ा हो सकता है। इससे बचने के लिए विगत 20 मार्च को एचएसएससी ने एडवोकेट जनरल कार्यालय से भी राय मांगी थी।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
एजी ऑफिस ने भी कानूनी अड़चनों का हवाला देते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद करने और नए सिरे से आवेदन मांगने की सिफारिश की थी। इसके बाद अब कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिख भर्ती प्रक्रिया को रद कर नए सिरे से पद विज्ञापित करने पर राय मांगी है।
अब कच्चे कर्मचारियों को भी तीन लाख रुपये तक एक्सग्रेसिया
प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों में एडहॉक, दैनिक वेतन भोगी, अनुबंध आधार पर लगे कच्चे कर्मचारियों को तोहफा दिया है। अब इन कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में एक्सग्रसिया के तहत तीन लाख रुपये तक की आॢथक मदद मिलेगी। सफाई कर्मचारियों के मामले में शहरी निकाय विभाग के कार्यकारी अधिकारी तथा सचिव और अन्य मामलों में जिला उपायुक्तों को एक्सग्रेसिया का लाभ देने के लिए अधिकृत किया गया है