भारत में 96 हजार पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, अब तक 3029 की मौत

PMG NEWS NEW DELHI




आज से देश में ज्यादा रियायतों के साथ Lockdown 4.0 लागू हो गया. इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 96169 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5241 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले कभी भी इतने समय में इतने केस नहीं आए थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि 36824 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है