PMG News Noida
नोएडा से महोबा और छतरपुर के यात्रियों को लेकर आ रही कोशांबी डिपो की रोडवेज बस हमीरपुर में सिटी फॉरेस्ट के निकट सुबह करीब साढ़े पांच बजे हमीरपुर कालपी फोरलेन में डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
बस में सवार करीब 11 प्रवावी मजदूर घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है।