PMG News Yamunanagar
यमुनानगर के रादौर इलाके में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पर पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर गोलमाल करने का आरोप है। इसकी डीएसपी अधिकारी लेवल की जांच हुई है जिसके बाद सामने आया है कि इसमें गड़बड़ी हुई है जिसके बाद रादौर थाना प्रभारी संदीप कुमार, खेड़ी लक्का पुलिस चौकी प्रभारी जसबीर सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को रादौर पुलिस ने भोगपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया था। ट्राली में से 205 पैटियां बरामद की गई थी। इस दौरान पुलिस की रेड के बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार आरोपी भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने भोगपुर गांव के ही वीरेंद्र और राजेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है
जिस दौरान पुलिस ने शराब बरामद की तो शराब पर कोई मार्का नहीं था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सैंपल भी भेजे थे। इस मामले में शराब की बरामदगी दिखाने के बाद आरोप लगा था कि पुलिसकर्मियों ने कम शराब दिखाई है। जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों ने मिलीभगत से 95 पेटी कम शराब दिखाई थी, इसकी जांच के लिए एसपी हिमांशु गर्ग ने आदेश दिये थे जिसके बाद जगाधरी डीएसपी सुधीर तनेजा ने जांच की थी।