लॉक डाउन 4.0 का एलान… 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया गया…

PMG News New Delhi

शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा…मेट्रो सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी…सिनेमा हॉल्स, जिम, हवाई सेवा, ऑडोटोरियम, स्कूल कॉलेज, किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन, होटल, बार, पूजा स्थल बंद रहेंगे…5 तरह का जोन बनाया जाएगा,रेड, ग्रीन, और ऑरेंज, बफर और कन्टोन्मेंट जोन का निर्धारण राज्य सरकारें करेंगी…इंटर स्टेट बसें चलाने की इजाजत दी गई हैं लेकिन राज्यों की आपसी सहमति से….दुकान खोलने का फैसला प्रशासन करेगा, सैलून खोलने पर स्पष्ट नीति नहीं बन पाई है…सभी तरह के पूजा स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे, 60 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से नीचे की उम्र बच्चों को बाहर निकलने पर रोक, रेड जोन और हॉट स्पॉट वाले इलाकों में सख्ती जारी रहेगी, धार्मिक संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजनों की इजाजत नहीं…रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की इजाजत, कन्टोन्मेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाएं दी जाएंगी…शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी…ऑफिस खोलने के भी कुछ नियम बनाये गए हैं…घर से काम करने देने को बढ़ावा दें… अगर बहुत जरूरत हो तो ऑफिस बुलाया जाए..सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए…ऑफिस को सेनिटाइज किया जाए….शिफ्ट बदलने के बाद सेनिटाइज्ड किया जाए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *