हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दोबारा विज्ञापित कर दिए पद, पीटीआई शिक्षकों की बढ़ गई बैचेनी

PMG News Panchkula

शिक्षकों के रोजगार पर खतरे के बादल मंडराए

हाईकोर्ट ने 1983 की भर्ती प्रक्रिया को गलत बताया था

1983 पीटीआई शिक्षकों का रोजगार सुरक्षित रखने की मांग

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(एचएसएससी) ने पीटीआई शिक्षकों के पद विज्ञापित करने के बाद से पूर्व पीटीआई शिक्षकों की बेचैनी और बढ़ गई है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, महासचिव वीरेन्द्र सिंह धनखड़ और वित्त सचिव दिलबाग सिंह अहलावत ने हरियाणा सरकार से 2010 में भर्ती हुए 1983 पीटीआई शिक्षकों की नौकरी को सुरक्षित रखने की मांग की है।




विगत दिनों हाईकोर्ट ने 1983 पीटीआई शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को गलत बताते हुए दोबारा भर्ती के आदेश जारी किए थे। जिस कारण हरियाणा प्रदेश के उन 1983 अध्यापकों और उनके परिवारों में काफी चिंता का माहौल पैदा हो गया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी इनकी नौकरी सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का पूर्ण भरोसा संघ के प्रतिनिधियों को दिलाया था।
उन्होंने बताया कि अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती को दोबारा से विज्ञापित चुका है। जिस वजह से करने इन शिक्षकों के रोजगार पर खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के साथ हुई मीटिंग के बाद हरियाणा कर्मचारी महासंघ द्वारा पूर्ण दस्तावेज सहित और इनकी नौकरी सुरक्षित रखने के लिए अपने सुझाव मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के पास लिखित रूप में भेज दिए गए थे।



हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार से मांग की कि इन शिक्षकों और इनके परिवारों के भविष्य व रोजी रोटी के लिए इनकी नौकरी को सुरक्षित और नियमित रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *