PMG News Bhiwani
महम शहर का वीआईपी इलका कहा जाने वाले पुराने बस स्टैंड क्षेत्र वार्ड – 6 की रहने वाली 55 वर्षीय महिला राजरानी पत्नी शक्ति सिंह 10 मई को महम अपने घर से कैंसर का इलाज करवाने रोहतक वाया दिल्ली गई थी जहां वह इलाज के दोरान नार्मल चेकअप मे कल कोरने पाजीटिव पाई गई थी
script>
जिसके कारण एतिहातन आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महम के सामान्य अस्पताल की एसएमओ डाक्टर प्रियंका कोशिक की आगवानी मे डाक्टर कनक कोचर,नरेन्द्र राठी, परमवीर अहलावत, कुलदीप, पुजा की टीम ने शहर के वार्ड 6 मे रहने वाले पिडित महिला के परिजनों का स्वास्थ्य जांचा । पिडित परिवार में 8 सदस्य हैं जिनमें से तीन बाहर नोकरी कर रहे हैं । परिवार के साथ ही विभाग ने कस्बे के वार्ड -6 मे पडने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया। एसएमओ द्वारा आगामी कारवाई हेतु क्षेत्र की धरातल स्तर पर रिपोर्ट बना विभाग को भेजी जा रही हैं।