राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की अंग्रेज़ी विषय परिषद ने करवाई ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन, कीर्ति, प्रियंका रहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय, कामिनी व हरदीप ने जीता सांत्वना पुरस्कार

PMG NEWS SIRSA

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की अंग्रेज़ी विषय परिषद की ओर से प्राचार्य डा. तेजा राम के संरक्षण, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रो. अनुमति भूषण के दिशानिर्देशन एवं प्रो. मोनिका गिल, डा. दशरथ व प्रो. सविता दहिया के संयुक्त संयोजन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

(ऑटो जनरेटेड ई- सर्टिफिकेट )

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया  कि इस प्रतियोगिता में अंग्रेज़ी व्याकरण, साहित्यिक-शाब्दिक घटकों की संयोजन रीति-रचना व अलंकारों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बासठ प्रतिभागियों ने पूछे गए प्रश्नों का त्वरित उत्तर देते हुए अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।

इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, कीर्ति सोनी ने द्वितीय, प्रियंका सहोता ने तृतीय व कामिनी और हरदीप कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अंग्रेजी विषय परिषद की ओर से विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाने के साथ-साथ पच्चासी प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इ-प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। ई-प्रमाणपत्र जारी करने और लिंक को व्यवस्थित व सुचारु ढंग से चलाने में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए आयोजकों ने ललित कुमार के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर प्राचार्य डा. तेजा राम, सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. के के डूडी, प्रो. अनुमति भूषण, प्रो. मोनिका गिल, डा. दशरथ व प्रो. सविता दहिया ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद प्रदान करते हुए उन्हें इन विकट परिस्थितियों के दौरान अपनी सृजनात्मक, रचनात्मक व सकारात्मक सोच को बनाए रखते हुए आने वाली परीक्षाओं के लिए दृढ़ता के साथ सख़्त मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *