PMG News Bhiwani
लॉकडाउन के बावजूद हरियाणा में आपराधिक घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं। ताजा मामला भिवानी जिले का है। यहां बवानीखेड़ा में शराब ठेकेदार पर गाड़ी में सवार होकर आए करीब छह से सात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी इस दौरान शराब ठेकेदार अनिल कुमार को तीन गोली लग गई। मगर गनीमत रही कि गोली सीने में नहीं लगी, अभी इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे के बाद वहां हलचल मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को गोलियों के खाली खोल भी मिले हैं तो जांच पड़ताल तेज कर दी है। मगर लॉकडाउन में इस तरह से हथियारबंद बदमाशों को कार में सवार होकर घूमना और फिर इस तरह से अंधाधुंध फायरिंग करने से पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजमी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हमले में घायल हुआ शराब ठेकेदार पहले हुए किसी झगड़े में चश्मदीद बताया जा रहा है। इसी मामले को लेकर अनिल ठेकेदार पर हमला किया गया है। वहीं अन्य एंगिल पर भी जांच की जा रही है कि आखिर पूरा मामला क्या है। अनिल ठेकेदार ने दो लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है और पुलिस को नाम भी बताए हैं। पुलिस ने भी नाकों पर फोन कर हर गाड़ी की चेंकिंग करने के आदेश दिए हैं। मगर अभी बदमाश उनकी गिरफ्त से बाहर है।